नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता/ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने मंगलवार को एक बयान जारी किया। कहा कि हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में देश का मान बढ़ाया, उनके खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह का शर्मनाक बयान घोर निंदनीय है।
यह टिप्पणी न केवल एक साहसी महिला सैनिक का अपमान है, बल्कि भारतीय सेना और देश की एकता पर सीधा हमला है। इस तरह की विभाजनकारी और नीच मानसिकता राष्ट्रवाद का मुखौटा पहनकर सेना को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास है। आम आदमी पार्टी इस बयान की कठोर निंदा करती है और मांग करती है कि विजय शाह तत्काल माफी मांगें और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। हमारी सेना हमारा गर्व है, और इसे अपमानित करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती।
No comments:
Post a Comment