Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 14, 2025

अच्छे नंबर लाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया

 
ताबिश फरीद 
नित्य संदेश, मेरठ। शाहीन एकेडमी और इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में 10वी, 12वीं कक्षा में अच्छे नंबर लाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा उनकी काउंसलिंग की गई। 

अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर हरिवंश चोपड़ा ने अपना संघर्ष साझा करते हुए कहा कि मेने साधारण परिवार में जन्म लिया, कड़ी मेहनत की। आज राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है मेहनत और लगन किसी भी लक्ष्य को हासिल करने का मूल मंत्र है मुख्य अतथि मावरा ज़मन ने नीट की काउंसलिंग करते हुए कहा बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने के बाद दिनचर्या उसी के अनुसार बनाना पड़ता है आत्मविश्वास और ज्ञान मैं वृद्धि होते रहना चाहिए प्रोग्राम कन्वीनर डॉक्टर ताबिश फरीद ने कहा कार्यक्रम में विख्यात कउंसलर ने नीट के लिए छात्राओं की काउंसलिंग की मेघावी 250 छात्राओं को मेडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल हुमा परवीन, पूर्व प्रिंसिपल तबस्सुम बेग़म और प्रिंसिपल कोसर आसिम ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन ख़ालिदा ख़ान ने किया प्रोग्राम को कामयाब बनाने में कुलसुम जहां, शादमा रिज़वी, इशरत जहां फ़ातिमा ज़हरा, आसिफ़ा रिज़वी, उरूज मुमताज़, शाहीन फ़ातिमा, अलमास अनवर, हुमा अर्जुमन्द, मरियम मैडम और चाँद बीबी आयशा सुल्ताना, शाज़िया वाजिद, निगहत परवीन गौहर खान, हाजरा खातून एहसान उल हक, उबैर, नाजिम, आसिफ, अर्शी आलम, अंजुम , नेहा और समरीन का विशेष योगदान रहा मेजर अतीक ने कहा देश को उन्नति के शिखर तक ले जाने के लिए हमें शिक्षा के क्षेत्र मैं आगे आने जरूरत है शहीन अकैडमी के अध्यक्ष आबिद अली ने कहा मेरठ में हम 10 मेघावी छात्र-छात्राओं को नीट की कोचिंग के लिए 75 प्रतिशत स्कॉलरशिप देगे। इस अवसर पर शहर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here