Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 14, 2025

वामा साहित्य मंच की गोष्ठी 17 मई को

सपना साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। वामा साहित्य मंच द्वारा मुहावरों की मिठास और लोकोक्ति का लालित्य विषय पर आधारित गोष्ठी का आयोजन 17 मई शनिवार को 3:30 बजे होटल अपना एवेन्यू में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप भाषाविद साहित्यकार डाॅ. पद्मा सिंह और अध्यक्ष ज्योति जैन रहेगी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. किसलय पंचोली करेंगी। यह जानकारी सचिव स्मृति आदित्य ने दी। उन्होंने बताया कि भाषा की सुंदरता और प्रभाव बढ़ाने में मुहावरे और लोकोक्ति का अहम योगदान है। भाषा की सुंदरता में मुहावरों और लोकोक्ति का महत्त्व है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here