Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 21, 2025

‘शोध पत्र लेखन और प्रकाशन ’ विषय पर सत्र का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आंतरिक गुणवत्ता एवं निर्धारण प्रकोष्ठ, शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं हाइ लर्न एजुटेक इंस्टिट्यूट विजयापुर के संयुक्त तत्वाधान में रिसर्च एक्सीलेंस एंड इन्नोवेटिव टीचिंग स्ट्रैटेजिस शीर्षक पर वन वीक नेशनल लेवल एफडीपी के चौथे दिन ‘शोध पत्र लेखन और प्रकाशन ’ विषय पर सत्र का आयोजन किया गया। 

सत्र का शुभारंभ कार्यक्रम डॉ॰ सिराजुद्दीन होरगिनामणि ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के स्वागत से किया। सत्र में रिसोर्स पर्सन डॉ. कविता दहिया असिस्टेंट प्रोफेसर, सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन, मणिपाल यूनिवर्सिटी राजस्थान ने शोध को लिखते समय उसमें सारांश तथा परिचय को किस तरह से लिखना चाहिए, शोध पत्र के अन्य अनुभागों जैसे साहित्य विवेचना, मेथाडोलॉजी आदि को अधिक प्रभावशाली रूप से कैसे लिखा जाए। शोधपत्र लिखने के बाद उसको प्रकाशित करने के लिए सही जनरल का चयन करना तथा जनरल की मैट्रिक्स जैसे इंपैक्ट फैक्टर आदि को समझना, ओपन एक्सेस प्रक्रिया एवं कॉपीराइट‌ आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सत्र के अंत में प्रतिभागियों के साथ विषय पर चर्चा की गई । 

कार्यक्रम आयोजक डॉ॰ सिराजुद्दीन होरगिनामणि ने व्याख्यान विश्लेषण प्रस्तुत किया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अंजू सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम संयोजक प्रो. लता कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। सत्र में 65 से अधिक प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे । कार्यक्रम संचालन आयोजन सचिव प्रो. गीता चौधरी ने किया। प्रो. अनुजा गर्ग, डा. डेज़ी वर्मा, डा. सोशल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here