Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 17, 2025

गंगा, वृक्षारोपण एवं जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक आहूत की गई।

बैठक में नगर निकायों को निर्देशित किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जाए। उन्होंने पौधारोपण के संबंध में की जा रही तैयारियों से संबंधित सूचना तथा साइट के फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि अभी तक जिन विभागों ने पौधारोपण के लिए जमीन का चिन्हांकन नहीं किया है, वो शीघ्र भूमि का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। चिन्हित गंगा ग्राम तथा गंगा के किनारे समस्त ग्रामों में औषधीय पौधों की खेती कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इन ग्रामों में गंगा मित्र बनाए जाने की कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, बीएसए आशा चौधरी, नगर निकायों के समस्त ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here