Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 21, 2025

डीएम ने सुनीं किसानों की समस्याएं, 73 शिकायतें प्राप्त हुई

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक आहूत की गई। किसान दिवस बैठक में किसानों को विगत माह में आई कुल 56 शिकायतों की परिपालन आख्या पढ़कर सुनाई गयीं।

कुछ शिकायतों का गुणवत्तापरक़ समाधान न होने पर तथा पूर्ण संतुष्टि ना प्रदान करने पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें पुनः विभागों को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए तथा जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि प्रत्येक दशा में किसान की बात को मौके पर सुनकर उसका समाधान किया जाए और गुणवत्तापरक़ आख्या भेजी जाए। किसानों द्वारा मुख्यतः बिजली विभाग, सिंचाई विभाग और गन्ना विभाग से संबंधित शिकायतें की गई। मई माह के किसान दिवस में कुल 73 शिकायत प्राप्त हुई, जिनको जिलाधिकारी के माध्यम से सभी संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।

भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिलाधिकारी वीके सिंह को समस्याओं का ससमय समाधान कराएं जाने की मांग की। इस दौरान मेजर चिंदौड़ी, भोपाल, अनूप यादव, देशपाल, हर्ष, मोनू, बबलू, प्रशांत त्यागी, हरेंद्र गुर्जर, सत्येंद्र, मनोज खत्री, नरेश मवाना, सरदार जज सिंह, बंटी प्रधान, लाला, वीरेंद्र प्रधान महपा, दिवाकर, अमीर आलम, सोनू, कपिल, हरवीर, विनोद, कृष्णपाल, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here