Saturday, May 24, 2025

14 अगस्त 2025 तक तैयार हो जाएगी यूपी की पहली स्पोटर्स यूनीवर्सिटी

 


-नोडल अधिकारी ने किया निर्माणाधीन विवि के निर्माण कार्यो का भौतिक निरीक्षण

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ नोडल अधिकारी (निरीक्षण के लिए नामित), तकनीकी शिक्षा के महानिदेशक अवनीश कृष्ण सिंह शनिवार को मेरठ पहुंचें, उन्होंने निर्माणाधीन मेजर ध्यानचन्द स्पोटर्स विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए विभिन्न अवस्थापनाओं के भवनों के निर्माण कार्य के कार्यस्थल पर भौतिक निरीक्षण किया।


अवगत कराया कि उक्त निर्माण कार्य के सुपरवीजन एवं प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग के दायित्वों का निर्वहन परामर्शी, अथोर्टि इंजीनियर मैसर्स आईआर क्लास सिस्टम एण्ड सोल्यूशन प्रा.लि. नई दिल्ली द्वारा तथा परियोजना का निर्माण कार्य ठेकेदार मैसर्स दीपांशु प्रमोटरस् एण्ड बिल्डर झारखण्ड द्वारा कराया जा रहा है। परियोजना के कार्य प्रारम्भ की तिथि 13 फरवरी 2024 तथा समाप्ति की तिथि 14 अगस्त 2025 निर्धारित है। वर्तमान में उक्त परियोजना की लक्षित, भौतिक प्रगति 73.45 प्रतिशत/64.07 प्रतिशत है। उक्त निर्माण कार्य पर प्राप्त प्रथम अवमुक्त किस्त की धनराशि रू0 247.13 करोड़ में से रुपये 169.56 करोड़ (लगभग 68.61) से अधिक धनराशि का व्यय किया जा चुका है।



नोडल अधिकारी द्वारा एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें निर्माण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी एवं निर्देशित किया गया कि परियोजना के निर्माण कार्यों को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने के लिए कार्यस्थल पर वांछित श्रमिकों की संख्या में और अधिक बढ़ोत्तरी करते हुए पर्याप्त मात्रा में निर्माण सामग्री एकत्रित करते हुए एवं अन्य समुचित व्यवस्था करते हुए गुणवत्तापूर्वक मानकों के अनुरूप कार्यों को सम्पादित कराया जा इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड (भवन), लो.नि.वि., अथॉरिटी इंजीनियर एवं ई.पी.सी. ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment