Monday, April 7, 2025

रैली निकालकर अभिभावकों व बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया



अरविंद कुमार सांगवान

नित्य संदेश, रोहटा: सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रोहटा गांव में रैली निकाल कर अभिभावकों व बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया

रोहटा स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ शिक्षकों ने गांव में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर जागरूक किया। इस दौरान स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि स्कूलों में शत प्रतिशत संख्या बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने स्कूल में जाने वाले बच्चों का पंजीकरण कराने की अपील की। इस मौके पर स्कूल का स्टाप मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment