Monday, April 7, 2025

महावीर आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने कैंप लगा बच्चों को दिया सुवर्णप्राशन का लाभ

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ: सरधना रोड स्थित महावीर आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा सोमवार को तीन अलग अलग स्कूलों में सुवर्णप्राशन कैंप लगाकर बच्चों को सुवर्णप्राशन के लाभ बताए। जिन स्कूलों में सुवर्णप्राशन कैंप आयोजित किया गया, उनमें अशोका एकेडमी, महावीर इंटरनेशनल स्कूल और अशोक एकेडमी (राम नगर ब्रांच) में 500 से अधिक बच्चों का चेकअप कर उन्हें सुवर्णप्राशन का लाभ दिया गया।

यह कैंप 16 साल तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान तीनों स्कूलों के शिक्षकों और समस्त स्टाफ को महावीर आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आयुर्वेद के प्रचार और प्रसार की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम के दौरान महावीर विश्वविद्यालय की वाईस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने बताया कि अगले पुष्पनक्षत्र 3 मई को लगभग 2500 बच्चो को स्वर्णप्रसन करने की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक, डॉ. साक्षी बख्शी व डॉ. विकास रोहिल्ला, डॉ. अमित अधाना के मार्गदर्शन में डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. शिखा सोनक, डॉ. सुरभि, डॉ. अंकित, डॉ. प्राची, डॉ. कीर्ति, डॉ. गार्गी, डॉ. अभिषेक सोनी, डॉ. साक्षी वर्मा, डॉ. राजश्री, डॉ. राम कुमार गुप्ता, डॉ. काजल, डॉ. मयूरी, डॉ. प्रिया, डॉ. मनीष शर्मा और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment