Monday, April 7, 2025

धारदार हथियार से सिर में हमला कर गंभीर रूप से घायल किया

 



अरविंद कुमार सांगवान

नित्य संदेश, रोहटा: थाना क्षेत्र के गांव में किनौनी में खेत पर सिंचाई करने गए किसान पर पड़ोसियों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक ने तेज धारदार हथियार से सिर में हमला कर गंभीर रूप से घायल हो गया

आरोप है कि आरोपितों ने तमंचे लहराते हुए जाने से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के पिता ने चार के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। किनौनी निवासी विजयपाल पुत्र मंगत सिंह ने बताया कि उसका बेटा सचिन खेत पर सिंचाई करने गया था। इसी बीच खेत का पड़ोसी सूरजपाल पुत्र आसे ने अपने खेत में नाली का पानी काट लिया। जब सचिन ने पानी काटने का विरोध किया तो आरोपित ने अपने भाई राजपाल व कुंवरपाल तथा बेटे अभिषेक के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसी बीच सिर में तेज धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों के आने पर हमलावर तमंचा लहाराकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल को स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment