Monday, April 7, 2025

हस्तिनापुर क्षेत्र में सरेआम किया जा रहा अवैध खनन का काला कारोबार

 



संचित अरोरा

नित्य संदेश, मवाना। हस्तिनापुर क्षेत्र में इन दिनों सरेआम अवैध खनन का काला कारोबार किया जा रहा है अवैध खनन से जुड़े माफियाओं द्वारा सेटिंग और सुविधा शुल्क देकर जमकर अवैध रूप से बालू मिट्टी उठाई जा रही है कमाल की बात ये है कि चौकी के सामने से होकर खनन से भरे वाहन गुजर रहे हैं, लेकिन पुलिस की मेहरबानी इतनी है कि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी इस र ध्यान देने को तैयार नहीं है।

सूत्रों की माने तो हस्तिनापुर रेंजर कार्यालय में इस वक्त ईमानदार और दबंग लेडी रेंजर खुशबू उपाध्याय तैनात हैं, लेकिन उनके ही विभाग के कर्मचारी पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त होकर खनन माफियाओं से सेटिंग किए हुए हैं मैडम रेंजर के ऑफिस से बाहर जाते ही खनन माफियाओं को सूचना दे देते हैं फिर उसके बाद खनन माफिया जमकर अवैध तरीके से खनन करते हैं, सभी नियम कायदों को ताक पर रखकर जमीनों का भराव कर रहे हैं। एक विश्वसनीय सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव सैफपुर का रहने वाला खनन माफिया दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों और जेसीबी मशीन की मदद से गांव गढ़ी में खनन करवा रहा है। गढ़ी से ये ट्रॉलियां भद्रकाली चौकी के सामने से होती हुई भद्रकाली पुल फिर आशा देवी पुल से नीचे उतरकर कांति फार्म के बराबर के खेत में जमकर भराव कर रहे हैं।

अब सवाल ये खड़ा होता है कि देश की सर्वोच्च अदालत के आदेशों और यूपी शासन के खनन को लेकर दिए गए आदेशों का विभागीय अधिकारी पालन क्यों नहीं करा पा रहे हैं? क्या कोई राजनीतिक दबाव इस पूरे नेक्सस के पीछे काम कर रहा है? राजनेताओं की सरपरस्ती कहीं सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की सरेआम अवहेलना तो नहीं करा रही है।

सीओ मवाना अभिषेक पटेल ने कहा कि पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच कराकर कार्यवाही अमल में लाई जागी। हस्तिनापुर रेंज की रेंजर खुशबू उपाध्याय ने बताया कि सूचना के आधार पर माफिया को पकड़ा गया, उसके पास खनन से सम्बंधित कुछ अधूरे दस्तावेज मिले हैं, जिसके बाद उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए उस पर जुर्माना भी लगाया गया है क्षेत्र में अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जागा

No comments:

Post a Comment