Monday, April 7, 2025

दुर्गा मंदिर की ज़मीन पर दरवाजा लगाने को लेकर विवाद

 



संचित अरोरा

नित्य संदेश, मवाना। थाना क्षेत्र के गांव खेड़की जदीद में सोमवार को दुर्गा माता मंदिर की ज़मीन को कब्जाने का प्रयास करने के दौरान ग्रामीणों में रोष फैल गया सैकडों ग्रामीण इक्कठा होकर मंदिर पहुंच गए और जमकर हंगामा और नारेबाजी कर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और हालात पर काबू पाया

सूचना पर नायब तहसीलदार नितेश सैनी भी थाना मवाना पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता करते हुए जमीन कब्जाने के प्रयास करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। खेडकी जदीद में एक 200 वर्ग गज का प्लाट जिसमें अंगूरी देवी पत्नी जयभगवान ने मंदिर के नाम पर जमीन दान कर दी थी। उक्त जमीन में मंदिर के पिछे हवनकुण्ड बना है तथा मंदिर के बराबर में एक मकान, एक बरामदा के आगे टाईल्स लगी है तथा उसमें एक सरकारी नल भी है। उक्त मंदिर का निर्माण जुलाई 2009 में कराया गया था। अब मंदिर की भूमि में जगदेव पुत्र धर्मपाल, अंकुश व राहुल पुत्रगण जगदेव विवाद पैदा कर रहे हैं तथा मंदिर निर्माण के कार्य में बाधा उत्पन्न डालने के लिए अंगूरी देवी पर दबाव बना रहे हैं। अंगूरी देवी ने प्रार्थनापत्र मंदिर बनाने हेतु उपजिलाधिकारी मवाना को दिया, जिसके बाद उपजिलाधिकारी मवाना ने मौके पर पहुँचकर जांचोपरान्त मंदिर निर्माण की आज्ञा प्रदान कर दी थी। थाना प्रभारी से मिलने वालों में कमलेश शर्मा, मुनेश, नीतू, मिथलेश, भागवती, रेखा, आनंद, ममता, बलराज, बॉबी, लोकेश शर्मा, संजीत, कालू शर्मा, राहुल, विक्रम चौधरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment