Monday, April 7, 2025

मवाना में खिलाया जा रहा आईपीएल पर सट्टा, लाखों रुपये का हो रहा धंधा

 



संचित अरोरा

नित्य संदेश, मवाना। क्षेत्र में आईपीएल क्रिकेट शुरू होते ही सट्टा माफिया भी एक्टिव हो गए, दर्जनों स्थानों पर ये माफिया भोलेभाले लोगों को ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर प्रतिदिन लाखों रुपये का सट्टा टीमों पर लगवा रहे हैं।

आईपीएल शुरू होते ही हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने पांच हजार करोड़ रुपए का नेक्सस पकड़ा था और उस नेक्सस के कुछ लोगों को भी सलाखों के पीछे भेजा था, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली से महज सौ किलोमीटर की दूरी पर बसे मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र में भी आईपीएल पर बड़ा नेक्सस काम कर रहा है और इनकी प्रतिदिन की आमदनी लाखों रुपये की है, लेकिन जिम्मेदार अफसरों की नाफरमानी और कार्यशैली में ढीलापन होने से इन सट्टा माफियाओं के हौंसले सातवें आसमान पर हैं। हस्तिनापुर के अलावा खतौलिया चौक के निकट भी तीन से चार सट्टा माफिया एक्टिव हैं, इसके अलावा अटोरा रोड पर करीब एक दर्जन सट्टा माफिया एक्टिव हैंमवाना कस्बे के अलावा भी हस्तिनापुर, बहसूमा, परीक्षितगढ़, फलावदा क्षेत्र में ये आईपीएल किंग गांवों तक में अपनी जड़ें जमा चुके हैं और भोलेभाले गरीब लोगों की मेहनत की कमाई से अपना काला कारोबार सरेआम अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं।

No comments:

Post a Comment