Tuesday, April 22, 2025

टीवी एक्टर ललित मनचंदा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। मनोरंजन जगत में कलाकारों की आत्महत्या का बढ़ता चलन इस समय चिंता का विषय बना हुआ है। टीवी एक्टर ललित मनचंदा की आत्महत्या ने हड़कंप मचा दिया है। खबर के मुताबिक, कलाकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। 6 महीने पहले ही उन्होंने मुंबई छोड़कर मेरठ जाने का फैसला किया था।

लिसाड़ीगेट क्षेत्र स्थित प्रहलाद नगर में वह अपने भाई संजय मनचंदा के घर पर फांसी के फंदे से झूलते नजर आए। ललित मनचंदा ने क्राइम पेट्रोल समेत कई सीरियल में एक्टिंग की थी। काफी दिनों से उन्हें काम नहीं मिल रहा था और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। करीबियों का कहना है कि तंगी से वो काफी परेशान रहने लगे थे। आत्महत्या के बाद वह अपने पीछे पत्नी ‘तरु मनचंदा, 18 साल के बेटे ‘उज्जवल मनचंदा’ और बेटी ‘श्रेया मनचंदा’ को पीछे छोड़ गए हैं। परिवार की तरफ से जानकारी मिली है कि वह रात सोने के लिए अलग कमरे में गए थे। सुबह जब उन्हें चाय के लिए जगाने परिवार के लोग पहुंचे तो उनका शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ मिला।

पुलिस में नहीं की कोई शिकायत

पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, ललित मनचंदा के परिवार की तरफ से इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है। घर वालों ने शव को पंखे से लटकता देखा तो तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे ललित

पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के करीबी सूत्रों से पता चला है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, जिस वजह से उन्हें मानसिक समस्या भी हो गई थी। उनकी आत्महत्या की खबर ने उनके करीबियों को हैरान किया है। ललित मनचंदा का परिवार शोक में डूबा हुआ है।

No comments:

Post a Comment