Tuesday, April 22, 2025

डीके ठाकुर का ट्रांसफर, भानु भास्कर होंगे मेरठ जोन के एडीजी

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। शासन ने देर रात तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर को एसएसएफ लखनऊ में तैनात किया गया है। प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर को मेरठ जोन में तैनात किया गया है। संजय मीणा मेडा के नए उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।


अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर का प्रयागराज में सवा दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उनका स्थानांतरण मेरठ जोन में हुआ है। एडीजी डीके ठाकुर का कार्यकाल मेरठ में 15 महीने का रहा। अब वह एसएसएफ लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगे। 1996 बैच के आईपीएस भानु भास्कर मूल रूप से बलिया के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से स्नातक, परास्नातक और एमफिल की पढ़ाई की है। वह लखनऊ, मथुरा, रामपुर, औरैया, बरेली और वाराणसी में बतौर एसएसपी रह चुके हैं। आगरा और फैजाबाद रेंज में डीआईजी रहे। भानु भास्कर ज्वाइंट डायरेक्टर सीबीआई के पद पर भी रह चुके हैं। कई वर्षों तक सीबीआई में तैनात रहे। उसके बाद कानपुर में बतौर एडीजी की तैनाती मिली। वहां से दिसंबर 2022 में प्रयागराज के एडीजी बने। भानु भास्कर ने फोन पर बताया कि अपराधियों पर नकेल कसना प्राथमिकता होगी।




मेडा के नए उपाध्यक्ष होंगे संजय कुमार मीणा

गोरखपुर के सीडीओ संजय कुमार मीणा मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के नए उपाध्यक्ष होंगे। वह बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। अभी तक मेडा उपाध्यक्ष रहे अभिषेक पांडेय हापुड़ के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। 2018 के आईएएस संजय कुमार मीणा राजस्थान के दौसा जिले के मूल निवासी हैं। वह करीब दो साल हमीरपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे। 23 जून 2022 से सीडीओ गोरखपुर थे। अभिषेक पांडेय के कार्यकाल में न्यू टाउनशिप शुरू हुई। उन्होंने रिंग रोड के लिए जमीन खरीद का कार्य शुरू कराया। साथ ही बिजली बंबा बाईपास के चौड़ीकरण के लिए भी प्रक्रिया शुरू कराई। पुरानी संपत्तियों के निस्तारण के लिए भूमि मुद्रीकरण शुरू किया। उन्होंने 27 नवंबर 2022 को कार्यभार ग्रहण किया था।

No comments:

Post a Comment