Tuesday, April 22, 2025

मशहूर गायक शाद रजी को सम्मानित किया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सरगम आर्ट कल्चर सोसायटी ने मेरठ की उन हस्तियों को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया, जिसने कहीं न कहीं जनपद का नाम रोशन किया हो, मंगलवार को मशहूर गायक शाद रजी को सम्मानित किया गया, उनका गीत “हमराज” काफी लोकप्रिय है। इस मौके पर डाक्टर कासिम और उस्ताद आशु साबरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। एडवोकेट शाहिद महमूद ने बताया कि शाद रजी की आवाज बेहद सुरीली है, उन्होंने मेरठ का नाम देश ही नहीं विदेश तक में रोशन किया है। इस दौरान सोसायटी की ओर से सचिव शहजाद उस्मान, नेता आलमगीर आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment