Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 30, 2025

दिगंबर जैन मंदिर में अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया

 




नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थापर नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया गया भगवान का अभिषेक एवं पूजन के पश्चात गन्ने के रस का वितरण किया गया।

अक्षय तृतीया वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभ नाथ भगवान ने एक वर्ष तक उपवास करने के पश्चात अहिंसा और धर्म का प्रचार करते हुए हस्तिनापुर पहुंचे थे, जहां पर राजा श्रेयांश ने भगवान को गन्ने का रस देकर पारणा कराई थी। इस अवसर पर अंकुर जैन, सनत जैन, संयम जैन, दिशु जैन ने इक्षु रस का वितरण कियासायं काल मंदिर में भक्तांबर की आरती 48 दीपों द्वारा की गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here