नोएडा। प्रोड्यूसर अमित जानी के आवास पर रिलीज से पहले फिल्म Gyanvapi files A tailor's murder story को कन्हैयालाल
दर्जी के परिवार ने देखा। फिल्म के तथ्यों से परिवार संतुष्ट दिखा और फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी।
प्रोड्यूसर अमित जानी ने बताया कि पहलगाम की तरह 22 जून 2022 को उदयपुर के दर्जी
कन्हैयालाल साहू की धर्म के आधार पर हत्या हुई थी। तालिबानी आतंकवादियों ने नूपुर शर्मा के बयान को आधार
बनाकर कन्हैयालाल का गला काट दिया था। हत्याकांड पर बन चुकी फिल्म Gyanvapi files A tailor's murder story 27 जून को रिलीज होगी। Reliance entertainment के बेनर तले दुनिया भर में release होगी। बुधवार को परिवार के लोग दिल्ली में आचार्य
धीरेन्द्र शास्त्री से मिले। इससे पूर्व परिवार नोयडा में कन्हैयालाल
दर्जी पर बनी फिल्म Gyanvapi
files A tailor's murder story को देखा। जिसमें मृतक की पत्नी यशोदा और बेटा यश साहू रहे। साथ में फिल्म डायरेक्टर भारत एस. श्रीनेत भी रहें।
No comments:
Post a Comment