Wednesday, April 30, 2025

बालिग होते ही फुर्र हुई युवती, जोधपुर में किया प्रेम-विवाह

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ एक युवती 18 वर्ष की आयु पूरी होते ही अपने प्रेमी के साथ जोधपुर चली गई। युवती की मुलाकात दो साल पहले एक शादी में सरधना निवासी शिवा से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। रिया (बदला नाम) के नाबालिग होने के कारण दोनों ने शादी नहीं की।

परिजनों को प्रेम संबंध की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आस-पास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की। कोई सुराग नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है प्रेमी युगल ने जोधपुर कोर्ट में विवाह कर लिया। उन्होंने एक वकील के माध्यम से वीडियो मेरठ पुलिस को भेजा। रिया ने वीडियो में कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। उसने अपने मामा मोनू और मनीष तथा माता-पिता से जान का खतरा बताया। उसका आरोप है कि परिवार वालों ने प्रेमी युगल को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रेमी युगल को वापस लाने के लिए थाने की टीम जोधपुर भेजी गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment