Wednesday, April 30, 2025

समाज सेवा का नया चेहरा: Black and White Family NGO

 



'Black and White Show - Face to Face' के ज़रिए प्रेरणाओं की एक नई शुरुआत

 

लियाकत मंसूरी

नित्य संदेश, नई दिल्ली दिलशाद कॉलोनी से शुरू हुआ Black and White Family NGO आज समाज सेवा का एक सशक्त प्रतीक बन चुका है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करके यह संस्था आज हज़ारों लोगों की ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव ला रही है।

 

अब तक 200 से ज़्यादा बच्चों को मुफ्त शिक्षा, हर महीने हेल्थ कैंप, 100+ बेरोज़गार युवाओं को नौकरी दिलाने का कार्य संस्था द्वारा पूरी निष्ठा के साथ किया जा चुका है। खास बात यह है कि सरकारी स्कूलों के लड़कियों के लिए फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स और लड़कों के लिए एक महीने की मुफ्त ट्रेनिंग और फिर 50% सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा, हर महीने ग्रामर टेस्ट और पब्लिक स्पीकिंग चैंपियनशिप जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़े। एक कदम और आगे बढ़ाते हुए  NGO ने हाल ही में एक पॉडकास्ट शुरू किया है, ‘Black and White Show - Face to Face’

 

इस शो का उद्देश्य है: 

सिर्फ चर्चा नहीं, अनुभवों से बदलाव लाना।इसमें समाज के ऐसे व्यक्तित्वों को बुलाया जा रहा है जो अपनी मेहनत, संघर्ष और सेवा के ज़रिए दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं। अब तक शो के 5 से अधिक एपिसोड रिलीज़ हो चुके हैं और हर एपिसोड को हज़ारों दर्शकों का प्यार मिल रहा है। हाल ही में हमारे शो की शान बने शालीमार गार्डन के युवा, लोकप्रिय निगम पार्षद और हमारे मार्गदर्शक रवि भाटी।

 

उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा: 

आज ज़रूरत है ऐसे मंचों की, जो सिर्फ बोलें नहीं, बदलाव करें और मुझे गर्व है कि Black and White Show ऐसा ही एक मंच है।लोगों से मिल रहा अभूतपूर्व प्यार, तेजी से बढ़ता दर्शक वर्ग और जुड़ते जा रहे प्रभावशाली मेहमान इस बात के संकेत हैं कि Black and White Family NGO समाज की सोच में एक सकारात्मक क्रांति ला रहा है। हमारा लक्ष्य है  हर व्यक्ति तक पहुँचना, हर ज़िंदगी को छूना। हमारा सपना है भारत का सबसे बड़ा और सबसे भरोसेमंद NGO बनना। आपका साथ ही हमारी असली ताकत है।

 

No comments:

Post a Comment