Monday, April 7, 2025

पत्रकार के बेटे का हृदय गति रुकने से निधन, दौड़ी ग़म की लहर

 



संचित अरोरा

नित्य संदेश, मवाना। मौहल्ला मुन्नालाल के रहने वाले हिंदी दैनिक समाचार पत्र शाह बुलेटिन के तहसील प्रभारी इसरार अंसारी के बड़े बेटे मुनीर अंसारी का रविवार देर शाम हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया, जिसके बाद पत्रकार जगत में ग़म की लहर दौड़ पड़ी

पत्रकार इसरार अंसारी के घर अपनी संवेदनाएं प्रकट करने वालों का तांता लगा रहा देर रात भैंसा रोड स्थित सतियों वाले कब्रिस्तान में मृतक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। एक दिन पहले घर में एक फंक्शन में बिजी रहने के दौरान मुनीर को शनिवार देर रात बुखार हो गया। बुखार होने के बाद मुनीर को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका ब्लड प्रेशर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया, डॉक्टरों के लाख प्रयास करने के बावजूद भी ब्लड प्रेशर सही नहीं हो पाया रविवार देर शाम निधन हो गया मुनीर मात्र बीस वर्ष के थे। निधन की सूचना मिलने पर उनके घर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पत्रकार कृष्ण अवतार कन्हैया, शिवानंद शर्मा, अशोक चौहान, कुलदीप भारद्वाज, सतीश वर्मा, सचिन कश्यप, रिहान खान, रजनीश विश्वकर्मा, संचित अरोड़ा, वहीं भाजपा नेता सौरभ शर्मा, भाजपा नेता योगेंद्र जाटव, मोनू शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव पहुंचे

No comments:

Post a Comment