Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 26, 2025

पूर्व मेयर प्रतियाशी ने सुनीं फरियाद तो कराया गैंगरेप का मुकदमा दर्ज



नित्य संदेश ब्यूरो

देहरादून। पूर्व मेयर प्रतियाशी आरूषी सुंद्रियाल ने एक गैंग रेप पीड़िता का रेस्क्यू किया, इस मामले में पुलिस ने आरोपी समीर अब्बाज सहित सात अन्य आरोपीयों पर आईपीसी धारा 323 स्वेच्छा से उपहित पहुंचाने, 342 गलत तरीके से बंधक बनाना, 376 बलात्कार, 376D गैंग रेप, 385 जबरन वसूली और धारा 506 आपराधिक धमकी देने के लिए मुकद्दमा दर्ज किया है। आरूषी सुंद्रियाल ने एक ज़िम्मेदार नागरिक का उदाहरण बनते हुए बिना किसी भी डर या हिचकिचाहट के आरोपियों की शिकायत के बाद मामले को सीधा पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में आरूषी सुंद्रियाल ने कहा कि "जैसे ही ये मामला मेरे संज्ञान में आया, मैने तुरन्त पीड़िता को कानूनी सलाह दी और पुलिस को मामले की जानकारी दी। यह मुकदमा सात लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ है, जिसमें की पांच पुरुष और दो महिलाएं हैं, जिनके नाम समीर अब्बास, जमीर अब्बास, वसीम, आदिल अब्बास, उबैद अब्बास, बेबी अब्बास और दीपा शुक्ला है, इन सभी लोगों पर पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है।"

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here