नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पुलगांव में हुए आतंकवादी घटना में मारे गए भारतीयों, देशवासियों की शहादत में खैर नगर दवा बाजार में शोक सभा का आयोजन किया गया. जिस तरह कश्मीर में पुलगांव में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला कर उनकी हत्या की है वह घोर निंदनीय है. इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृहमंत्री से मांग करते हैं कि ऐसी आतंकवादी घटनाओं की पूर्णवती ना हो. उसके लिए कड़े से कड़ा एक्शन लिया जाए और हमारे सैनिक को पूर्व की भांति फ्री हैंड दिया जाए, जैसे कि जब पत्थर बाजी हो रही थी तब जवाब दिया गया था जिससे उनको कारा जवाब दिया जा सके हम उनको जवाब देने में पूर्ण रूप से सक्षम भारतीय सेवा को आदेश दिया जाए कि ऐसे लोगों का वह हाल करें कि भविष्य में कोई भी दुश्मन हमारे देश की तरफ आंख उठाकर भी ना देखेंl हमारी तो यह भी मांग है कि पूरे कश्मीर की रसद को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए जिससे उनको एहसास हो सके कि इस तरह की घटना करने के बाद क्या अंजाम होता है? और जब तक पूर्ण रूप से शांति ना हो जाए वहां पर पर्यटन पर बैन लगा देना चाहिए।
खैर नगर बाजार में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दुख व्यक्त किया, जिसमें नरेश चंद गुप्ता रजनीश कौशल राजीव ग्रोवर सुनील अग्रवाल हेमंत बंसल मॉर्निंग दिन गुड्डू मनोज शर्मा डिंपी हेमंत बंसल सहित बाजार के काफी व्यापारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद निर्णय लिया गया कि कल पूरा दिन बाजार बंद कर इसका विरोध किया जाएगा सभी व्यापारियों में से निर्णय लिया है कि इस तरह की घटना आगे ना हो उसके लिए पूरा बाजार बंद किया जाएगा प्रधानमंत्री गृहमंत्री रक्षा मंत्री से अपील की जाएगी कि इसमें ठोस कार्रवाई हो जिससे आगे इस तरह की पूर्णावर्ती ना हो
No comments:
Post a Comment