Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 2, 2025

ईद की मुबारकबाद देने ससुराल जा रहे दो युवकों की दुर्घटना में मौत

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। बुलंदशहर के दनकौर निवासी फारूक और बदरखा निवासी नदीम देर रात अपनी सुसराल सिवालखास में ईद की मुबारकबाद देने जा रहे थे। कांवड़ मार्ग पर मुज्जकीपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान दोनों मृतकों के परिजन और सुसराल पक्ष के लोग भी वहां आ गए। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शवों को अपने साथ ले गए। दोनों युवकों की शादी सिवालखास के इमरान की बेटियों से हुई थी। नदीम की शादी को तीन साल हो चुके थे, जबकि फारूक का निकाह तीन महीने पहले ही हुआ था। दुर्घटना की खबर सुनकर मृतकों के ससुर इमरान की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के साले रिहान ने बताया कि उसके दोनों जीजा बेहद अच्छे स्वभाव के और हंसमुख व्यक्ति थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here