नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के संस्कृत विभाग में प्राचार्या
प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के निर्देशन में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का सफलतापूर्वक
आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार लाना तथा
उनकी पारिवारिक समस्याओं तथा समाधान पर विचार करना था। इस दौरान शिक्षिकाओं ने
अभिभावकों को छात्रों की कक्षा में उपस्थिति, पढ़ाई में अभिरुचि और आन्तरिक परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के बारे में
जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर पूनम लखनपाल ने की। इस अवसर पर विभाग
की अन्य शिक्षिकाएं डॉक्टर अंजु रस्तोगी, डॉक्टर उपासना सिंह, डॉक्टर निशि उपस्थित रहीं।
छात्राओं और उनके अभिभावकों ने मीटिंग में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उक्त जानकारी
मीडिया प्रभारी प्रो. सुनीता सिंह, डॉ. पूनमलता ने दी।
No comments:
Post a Comment