Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 30, 2025

महापौर ने की मां आरोग्य मित्र पहल अभियान की सराहना

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। स्वच्छता, स्वास्थ्य संस्कार को हर घर दस्तक से मां आरोग्य मित्र की पहल से मोहल्ले से शुरू होकर हर घर की रसोई तक पहुंचाने का प्रयास डॉक्टर अंकुर त्यागी के द्वारा किया जा रहा है, उनके द्वारा बनाई गई एक छोटी सी मुहिम का असर देख महापौर हरिकांत अहलूवालिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी वार्ड में पहुंचें। महापौर द्वारा मां आरोग्य मित्र पहल की सराहना की गई।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हीट वेव कॉर्नर, परिवार नियोजन कॉर्नर और फर्स्ट ऐड किट के विचार को सराहा और सरकारी दवाई और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को एक घर तक स्वच्छता और स्वस्थ पहुंचाने के कार्य की आशा एएनएम, आगनवाड़ी, सफाईकर्मचारियों की सराहना कर अंकुर त्यागी के मां आरोग्य मित्र विचार को एक आदर्श विचार बताया। डॉक्टर अंकुर त्यागी ने बताया कि दस्तक एक शासन के द्वारा चलाया गया कार्यक्रम है, जिसमें उनके द्वारा इस दस्तक के साथ हर घर स्वास्थ्य कर्मी एक वार्ड के हर घर में जा कर एक फर्स्ट ऐड किट, परिवार का सर्वे, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, निक्षय आईडी, सी बैक फार्म जैसी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाए। 


इस पहल में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन के द्वारा सहयोग किया गया। इस पहल का शुभारंभ अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here