-रायबरेली में हुआ रोड एक्सीडेंट,
साले की भी हुई मौत, आरक्षी पत्नी घायल
शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। लालकुर्ती थाने के तोपखाना चौकी इंचार्ज दरोगा प्रदीप कुमार की रायबरेली में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार पत्नी और साले के साथ प्रयागराज से वापस लौट रहे थे, तभी रायबरेली के पास अचानक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उनका निधन हो गया। एक्सीडेंट में दरोगा प्रदीप कुमार के साले की भी दर्दनाक मौत हो गई है। प्रदीप कुमार की पत्नी आरक्षी रुपा की हालत गंभीर है, वो एम्स में भर्ती है।
लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर जगतपुर थाना क्षेत्र के जिगना गांव के पास बुधवार
सुबह 5 बजे एक सड़क हादसा हुआ। एक
अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार दरोगा प्रदीप कुमार
और आरक्षी अभय कुमार की मौके पर मौत हो गई। वहीं, महिला आरक्षी रूपा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो
गईं, जिनका रायबरेली एम्स में इलाज
चल रहा है। मृत दरोगा प्रदीप कुमार मूल रूप
से आगरा के निवासी थे और वर्तमान में लालकुर्ती थाने में तैनात थे। उनके साथ मृत
पाए गए आरक्षी अभय कुमार प्रयागराज के रहने वाले थे और लखनऊ पुलिस मुख्यालय में
कार्यरत थे। वहीं, महिला आरक्षी रूपा, जो आगरा से ताल्लुक रखती हैं, दरोगा प्रदीप कुमार की पत्नी हैं। आरक्षी अभय कुमार, रूपा के भाई और प्रदीप कुमार के
साले थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में शामिल वाहन और उसका
चालक फरार हैं। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बताया गया कि प्रदीप कुमार अपने साले और पत्नी के साथ बुधवार सुबह प्रयागराज
से वापस मेरठ लौट रहे थे, तभी रायबरेली के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर
मार दी। वाहन की टक्कर लगने के कारण सड़क दुघर्टना में प्रदीप कुमार और साले का
मौके पर ही देहांत हो गया है।
हाईकोर्ट में गए थे प्रयागराज
प्रदीप कुमार उम्र लगभग 36 साल पुत्र स्व. ओमप्रकाश मूल
रूप से आगरा जिले के रहने वाले थे। प्रयागराज में उनकी ससुराल है, वहां वो
हाईकोर्ट में एक तारीख पर 27 अप्रैल को गए थे। बुधवार सुबह वहां
से लौट रहे थे। प्रदीप कुमार मूल रूप से दोहा गांव एत्मादपुर आगरा जिले के रहने वाले थे। लंबे समय से मेरठ में ड्यूटी पर थे।
पहले वो सरधना की सलावा चौकी पर लगभग 10 महीने इंचार्ज रहे। अब पिछले
आठ महीने से तोपखाना चौकी पर प्रभारी थे।
कुछ भी कहने से बच रही पुलिस
जगतपुर थाना प्रभारी अजय राय कुमार से इस मामले में जब संपर्क करने की कोशिश
की गई तो बार-बार वह मीटिंग का हवाला देते रहे। अपने ही विभाग के दो लोगों की मौत
के मामले पर पुलिस की चुप्पी बहुत कुछ कह रही है। हालांकि, उच्चाधिकारी पूरे मामले की जानकारी लेते रहे और कुछ
भी कहने से बचते रहे। उधर, रायबरेली पुलिस ने अपने
आधिकारिक एक्स हैंडल पर घटना की सिर्फ दो लाइन में जानकारी दी है।
No comments:
Post a Comment