शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने के बाद मेरठ में पुलिस अलर्ट मोड पर दिखी। पुलिस और आरएएफ के जवानों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। खुफिया विभाग ने पल-पल की अपडेट ली। अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है। एडीजी जोन मेरठ डीके ठाकुर ने सभी कप्तानों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
एसएसपपी विपिन ताडा ने बताया कि
सेक्टर और जोन व्यवस्था लागू करके पुलिस तैनात की गई है। इससे पहले मंगलवार शाम को
वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी
किए गए थे। आरएएफ के साथ पीएसी को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी
के जरिए भी निगरानी की जा रही है। एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि अगर कोई माहौल खराब
करने का प्रयास करेगा तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया की निगरानी के लिए
साइबर सेल और सर्विलांस की टीमों को लगाया गया है। मिश्रित इलाकों में खास निगरानी
की जा रही है। खुफिया विभाग की टीमें संवेदनशील इलाकों से इनपुट ले रही हैं।

No comments:
Post a Comment