Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 8, 2025

रविवार को मेरठ रहेंगे मुख्यमंत्री, ट्रेफिक पुलिस ने किया रूट डायर्जन

 



शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ आगमन है, जिसके लिए यातायात पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है।

समय प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक

1. गंगनहर पटरी पर गाजियाबाद की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन दौराला-सरधना पुल से कस्बा दौराला की ओर डायर्वट होकर एनएच-58 से जा सकेंगे।

2. अटेरना पुल से कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

3. सलावा झाल नहर पुल (बिजली घर तिराहा) से सभी प्रकार के वाहन (मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स यूनि.) कार्यक्रम स्थल सलावा की तरफ नही जा सकेंगे।

4. गंगनहर पटरी पर (मुजफ्फरनगर की ओर से) सठेडी पुल से मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स यूनि. कार्यक्रम स्थल सलावा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

5. दादरी पुल (एनएच-58) से ग्राम कैली होते हुए आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

6. ग्राम कैली रजवाहा पुल से सभी प्रकार के वाहन कार्यक्रम स्थल की तरफ नही आ सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here