Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 9, 2025

आर्य समाज मंदिर में हुआ महामंगलकारी पाठ का आयोजन

 



अंकित जैन

नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। संघ शास्ता शासन प्रभावक पूज्य गुरुदेव सुदर्शन लाल महाराज के सुशिष्य आगम ज्ञाता योगीराज पूज्य गुरुदेव अरुणचन्द्र महाराज, अनुराग मुनि महाराज, अभिषेक मुनि महाराज, अभिनंदन मुनि महाराज ठाणे-4 जैन स्थानक सिद्धार्थ कॉलोनी में विराजमान हैं व प्रतिदिन श्रावक-श्राविकाएं प्रातः 8:30 से 9:30 तक ओजस्वी प्रवचनों का श्रमण कर धर्म लाभ लगातार ले रहे हैं, इसी श्रृंखला में गुरुदेव अरुणचंद्र महाराज सा. ठाणे -4 के सानिध्य में महा-मंगलकारी पाठ का आयोजन जैन स्थानक के सामने आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में किया गया। जिसमें 1008 श्रावक-श्राविकाओं द्वारा सामूहिक आराधना की गई। अन्य जनपदों से भी जैन श्रद्धालु आए

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here