Breaking

Your Ads Here

Wednesday, March 19, 2025

चौधरी चरण सिंह जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया




अंकित जैन
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। कलक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी सहित मुजफ्फरनगर के अंतर्गत आने वाले सभी पदाधिकारी किसान और कार्यकर्ता अपने-अपने समस्याओं को लेकर पहुंचे. 

जिला पंचायत सभागार में पहुंचने पर पता चला कि कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक पदाधिकारी व बहुत से विभागों के संबंधित अधिकारी किसान दिवस में मौजूद नहीं है. इस पर चौधरी नवीन राठी के द्वारा नाराजगी जताते हुए घोषणा कर दी गई कि यदि जल्द से जल्द जिले के बड़े प्रशासनिक अधिकारी और सभी समस्याओं से संबंधित अधिकारी तत्काल किसान दिवस में न पहुंचे तो यहीं पर भट्टी लगाकर खाने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी. जिला अध्यक्ष द्वारा यह भी दो टूक कह दिया गया कि जब तक कोई बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचेगा. तब तक कोई भी किसान अपनी समस्या नहीं रखेगा. जिला अध्यक्ष के तीखे तेवर देखते ही प्रशासनिक अमला गतिशील हो गया और तुरंत ही एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह वहां पहुंचे. और सभी विभागों के जिम्मेदार संबंधित अधिकारी भी वहां पहुंचे. तब जाकर किसान दिवस की शुरुआत हुई.

सभी किसानों और पदाधिकारीयों ने अपननी-अपनी समस्याएं बतानी शुरू की और लिखित रूप में सभी अधिकारियों को अवगत कराया. इस अवसर पर गुरमेल सिंह बाजवा, श्याम पाल सिंह, चेयरमैन सतेन्द्र पुंडीर, विकास शर्मा, बलराम सिंह, गुलशन चौधरी, योगेश बालियांन, मानसिंह मालिक, संजीव पंवार, जितेन्द्र बालियान, संजय त्यागी, सुमित चौधरी, हैपी बालियान, अंकित राठी आदि मौजूद रहे. 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here