नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। नव नियुक्त शहर काजी डॉ. जैनुस सालिकीन
सिद्दीक़ी का शहर की अख़्तर मस्जिद में स्वागत किया गया। अख़्तर मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष
डॉ. एसडी खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने शहर क़ाज़ी डॉ. जैनुस
सालिकीन की दस्तार बंदी की।
क़ाज़ी सालिकीन ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा
से समाज में बदलाव आता है। शहर के सभी लोग आपसी भाईचारे और सौहार्द से रहे। अख़्तर मस्जिद
कमेटी के अध्यक्ष डॉ. एसडी खान ने क़ाज़ी डॉ. जैनुस सालिकीन को शहर क़ाज़ी बनने पर
बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवा नेतृत्व से मेरठ शहर को नई पहचान के साथ एकता, सौहार्द
का माहौल स्थापित होगा। इस अवसर पर अख़्तर मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष डॉ. एसडी खान, कारी
सलमान, इमाम मौलाना आमिर, एडवोकेट मौ. जुनैद, हाजी मोईनुद्दीन, डॉ. अक़लीम ख़ान आदि
मौजूद रहे।
फोटो संख्या-10
No comments:
Post a Comment