शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। शहरकाजी प्रो. जैनुस साजिद्दीन का सोमवार सुबह इंतकाल होगया, आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ने पर उनको धनवंतरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया,
बता दे कि कल ही होली पर जुमे की नमाज़ का वक्त बदलने के लिए उन्होंने ऐलान किया था, समाचार सुनते मुस्लिम समाज में शोक की लहर दौड़ गई, भारी संख्या में लोग उनके घर पहुंचने हुए शुरू हो गए है.
बीजेपी नेता काजी शादाब ने बताया कि शहर काजी प्रो. जैनुस साजिद्दीन के जनाजे की नमाज आज रात 10.30 बजे शहर जामा मस्जिद में होगी, उसके बाद ईदगाह शिव चौक स्थित चिश्ती पहलवान कब्रिस्तान में दफिना होगा।
No comments:
Post a Comment