Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर किया हमला

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सरधना नगर के मोहल्ला सांसी पुरा में एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। देर रात हुई इस घटना में आरोपियों ने पहले घर पर पथराव किया। फिर घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।

पीड़िता सुभाष की पत्नी ने बताया कि पड़ोसी दबंग पहले से उनसे रंजिश रखते हैं। आरोपी योजना बनाकर उनके घर आए और ईंट-पत्थर फेंकने लगे। विरोध करने पर घर में घुस आए और हमला कर दिया। बचाव में आए बेटे गोल्डी और बहू माला को भी पीट दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दबंग घर में रखी नकदी और उनके कानों के कुंडल भी छीनकर ले गए। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। बाद में जब पीड़ित परिवार थाने पहुंचा, तो आरोपियों ने उनके घर के बाहर खड़े होकर गालियां दीं। पीड़ित परिवार ने तीन महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस चौकी इंचार्ज राहुल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। घायलों को इलाज के लिए सीएससी भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here