Breaking

Your Ads Here

Friday, March 7, 2025

छात्राओं को मोबाइल से दूर एवं पुस्तक पाठन के प्रति किया जागरूक

 



डा. पूजा राय

नित्य संदेश, मेरठ। कुलाधिपति के अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित महाविद्यालय के साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा छात्राओं से प्रातः 11:00 से 12:00 बजे तक संचालित कक्षाओं में पठन-पाठन कराया गया। इसका उद्देश्य वर्तमान समय में छात्राओं में पुस्तक पाठन के प्रति रुचि जागृत करना एवं मोबाइल आदि गैजेट से दूर होकर पुस्तकों के महत्व को समझना था।

चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योत्स्ना सक्सेना द्वारा एनआरएससी हाल में 12:15 बजे दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा कराई गई। शपथ के माध्यम से छात्राओं को विवाह के पवित्र बंधन को दहेज रूपी सौदे से मुक्त रखने, दहेज लेने वालों और देने वालों का विरोध करने दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूक करने व अपने जीवन में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से भारत को एक दहेज मुक्त समता मूलक जिम्मेदार और स्वस्थ विचारों का पोषक समाज बनाने के लिए प्रेरित किया, नशे से शारीरिक, मानसिक और समाजिक दुष्प्रभावों के बारे में परिवार, मित्र, समाज व जन-जन को जागरूक करने व मेरा भारत देश एक नशा मुक्त, स्वस्थ, प्रगतिशील व समृद्ध राष्ट्र कहलाए, इसके लिए पूर्ण प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया गया। संचालन डॉ. निशा सिंह ने किया l कार्यक्रम में डॉ. अल्पना, सीमा सैनी, जूही नाज़, राकेश परिहार, उमा जोशी, नज़मा एवं महक का विशेष योगदान रहा l महाविद्यालय की 160 छात्राओं व समस्त प्रवक्ताओं एवं कर्मचारी वर्ग ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here