नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु नानक नगर निवासी
कविता को एक दिन ब्रेस्ट में गांठ का एहसास हुआ, उन्होंने जांच कराई तो गांठ कैंसर
की निकली। कविता ने मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज स्थित रेडिएशन ऑन्कोलॉजी
विभाग के निदेशक डॉ. मनोज तयाल से संपर्क किया।
सीसीएसयू रोड स्थित मैक्स
सेंटर पर आयोजित प्रेसवार्ता में डा. तयाल ने बताया कि चार हफ्तों तक कविता का इलाज किया
गया, इलाज के दौरान कोई तकलीफ नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने एक फिल्म अभिनेत्री का उदाहरण देते हुए कहा कि कैंसर से हमको घबराना नहीं चाहिए। अगर समय पर इलाज शुरू हो जाए, तो
कैंसर पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कविता की मिसाल भी पेश की, बताया कि समस्त
इलाज के दौरान वे अकेली रही और मुस्कुराकर बीमारी का मुकाबला किया। तभी आज वे स्वास्थ्य
जीवन जी रही है।
No comments:
Post a Comment