नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के एमबीए
प्रथम वर्ष के छात्रों को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की प्रेरणा से औद्योगिक क्षेत्र
की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से याकुल्ट डैनोन, सोनीपत, हरियाणा में औद्योगिक भ्रमण कराया
गया।
इस
शैक्षिक यात्रा में 70 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक
भाग लिया। भ्रमण के दौरान छात्रों को याकुल्ट डैनोन कंपनी की उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, आपूर्ति श्रृंखला, विपणन रणनीतियों और उद्यमिता से जुड़े विभिन्न पहलुओं की
जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने छात्रों को कंपनी की कार्यप्रणाली, प्रबंधन नीतियों और नवाचारों के बारे में विस्तार से बताया, जिससे उन्हें व्यावसायिक दुनिया की व्यवहारिक समझ विकसित
करने में सहायता मिली। छात्रों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन के लिए प्लेसमेंट
अधिकारी मनु शर्मा, एमबीए कोऑर्डिनेटर डॉ. राहुल शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्वाति अग्रवाल एवं डॉ. पूजा चौहान
भी भ्रमण दल के साथ उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक प्रो. अतबीर सिंह ने इस
औद्योगिक यात्रा को छात्रों के व्यावसायिक कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
No comments:
Post a Comment