Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 23, 2025

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया नौचंदी मेले का उद्घाटन

 

     




नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। रविवार शाम ऐतिहासिक नौचंदी मेले का उद्घाटन हो गया। इस दौरान जिले के आला अधिकारी मौजूद रहें। एडीजी डीके टाकुर, डीएम डॉक्टर वीके सिंहएसएसपी विपिन ताडानगर आयुक्त सहित तमाम अफसर उपस्थित रहें। डीएम ने फीता काटकर मेले का शुभारम किया। कबूतर व गुब्बारे हवा उड़ाकर अधिकारियों ने अमन का पैगाम दिया। इसके बाद नव चंडी देवी मंदिर में हवन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया। दरगाह बालेमिया पर चादर चढ़ाकर दुआ मांगी गई




बाले मियाँ की मज़ार पर मेला समिति के सदस्य मुफ्ती अशरफ, नासिर सैफी, वसीम राहुल ने एडीजी ध्रुव कांत ठाकुर, जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, एसएसपी विपिन तांडा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया इसके उपरांत हज़रत बाले मियाँ की मज़ार पर चादर चढ़ाई गयी। इस दौरान बाले मियाँ कमेटी के इकराम पटवारी, महराज अंसारी, रज़ा रामपुरी, शाहिद अली, साजिद, शहजाद आदि उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम में मेला समिति के सदस्य प्रतीश ठाकुर, संजय जैन, सरबजीत कपूर, नरेन्द्र राष्ट्रवादी, अंकुर गोयल, राकेश गौड़, विशाल बिन्दल, वसीम राहुल, नासिर सैफी आदि उपस्थित रहे।






No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here