नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रेलवे रोड स्थित ईदगाह मंसबिया में इमाम मौलाना सैयद महजर आब्दी ने जुमे
की नमाज अदा कराई। उन्होंने अपने खुतबे में कहा कि रमजान उल
मुबारक इबादत और नेकियां करने का महीना है। आपस में मोहब्बत,
भाईचारा कायम रखने का हमें पैगाम देता है,
जरूरतमंदों की मदद करना भी इबादत का हिस्सा है। इस मौके पर
बड़ी संख्या में शिया मुस्लिम समुदाय के अकीदतमंदों ने नमाज ए जुमा अदा की।
No comments:
Post a Comment