Breaking

Your Ads Here

Monday, March 10, 2025

अरुणचंद्र महाराज के सानिध्य में किया गया मंगल पाठ

 



अंकित जैन

नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। जैन स्थानक के पास आर्य समाज मंदिर में महामंगलकारी पाठ का आयोजन संघ शास्ता शासन प्रभावक गुरुदेव सुदर्शन लाल महाराज के सुशिष्य अरुणचन्द्र महाराज, अनुराग मुनि महाराज, अभिषेक मुनि महाराज, अभिनंदन मुनि महाराज ठाणे-4 के सानिध्य में किया गया।

सोमवार को महा-मंगलकारी पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें 1008 श्रावक-श्राविकाओं द्वारा सामूहिक आराधना की जानी थी, परंतु धर्म भावनाओं के चलते लक्ष्य से कहीं ज्यादा संख्या में जैन श्रावक-श्राविकाओं मौके पर उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रधान विनोद कुमार जैन, महामंत्री कीमती लाल जैन, जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सपा नेता गौरव जैन, संजय जैन (तितरवाड़ा वाले) कोषाध्यक्ष, मंत्री संजय जैन पामेचा, अरविंद जैन, अभिनव जैन, शुभम जैन, आशीष जैन, अश्वनी जैन, सुनील जैन, दिनेश जैन आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here