नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन मेरठ
इकाई ने शहीद दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम विचार गोष्ठी रखी, विचार गोष्ठी की
अध्यक्षता अब्दुल जब्बार खान अधिवक्ता ने की। विचार गोष्ठी में डॉक्टर जीआर मलिक ने
भगत सिंह के बारे में बताया और कहा कि वह गांधीजी या नेहरू जी के बारे में भी उनके
किताबों में उल्लेख है। सबका ही पूर्ण योगदान आजादी की लड़ाई में रहा है। अंग्रेजों
से लड़ाई सत्ता वापस लेने के लिए थी, जिसमें सभी ने काफी भागीदारी की एवं शहीदों ने
अपना बलिदान दिया।
No comments:
Post a Comment