नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सीसीएसयू के विधि अध्ययन संस्थान में मूट
कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को विधिक
प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराना, उनकी न्यायिक सोच विकसित करना और वकालत कौशल
को मजबूत करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के समन्वयक डॉ. विवेक कुमार एवं मुख्य अतिथि डॉ. एचपी सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में डॉ. विवेक कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही न्यायिक व्यवस्था में तर्क, प्रमाण और वाद-विवाद का विशेष महत्व रहा है। उन्होंने बताया कि न्यायिक प्रक्रिया में तर्कशीलता और प्रमाणिकता आवश्यक होती है, क्योंकि बिना प्रमाण के किसी भी तर्क को न्यायिक रूप से स्थापित नहीं किया जा सकता। मुख्य अतिथि डॉ. एचपी सिंह ने भी सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कानूनी प्रक्रिया को समझने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में विधि अध्ययन संस्थान की कुल 60 टीमों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 30 टीमों का चयन प्रारंभिक चरण के लिए किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में संचालक मंडल का विशेष योगदान रहा।
आशीष कौशिक, डॉ. अपेक्षा
चौधरी एवं डॉ. कुसुमावती ने पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया और प्रतिभागियों
को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. सुदेशना, डॉ. विकास कुमार, डॉ. सुशील
शर्मा, डॉ. महिपाल सिंह, डॉ. मीनाक्षी सहित कई गणमान्य शिक्षाविद् एवं स्वयंसेवक उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment