Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 15, 2025

हत्या की घटना का प्रयास करने वाले 03 हमलावर गिरफ्तार

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। चिकित्सक का गुप्तांग काटने वाले वाले 03 हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक थाना परीक्षितगढ़ ने बताया कि सतीश उर्फ सीटू पुत्र भीकम सिह निवासी अहमदपुरी, विक्रम कुमार पुत्र दयानन्द सिंह निवासी ग्राम गुलनी थाना दीपनगर जिला नालन्दा बिहार, हाल पता ग्राम अहमदपुरी एवं विवेक कुमार पुत्र राजकुमार महतो निवासी गुलनी थाना दीपनगर जिला नालन्दा बिहार हाल निवासी ग्राम अहमदपुरी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

घटना का विवरण-

आरोपी सतीश ने बताया कि उसकी पत्नी कविता ने 12 मार्च को बताया कि धर्मेन्द्र पुत्र तेग सिंह उसे काफी समय से फोन कर रहा था और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बना रहा था उसे अपने एस मावी क्लीनिक मवाना बस स्टैंड के पास कस्बा परीक्षितगढ़ पर बुला रहा था यह बात उसने अपने साले विवेक को बताई, जो पिछले 06 माह से घर पर ही रहकर खेती का काम करता था उसकी पत्नी के चाचा के लड़के विक्रम भी पिछले 02 माह से खेती कर रहा था को बतायी। फिर हम तीनों ने एक राय होकर ठान लिया कि धर्मेन्द्र को मारना है धर्मेन्द्र के क्लीनिक पर गए और उसके साथ मारपीट की मैने व विवेक ने धर्मेन्द्र के साथ मारपीट करते हुए धर्मेन्द्र के हाथ पैर पकड लि तथा विक्रम ने उसका लिंग तेज धार के ब्लेड से काट दिया

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here