Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 16, 2025

मदर्स प्राइड स्कूल में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन हुआ

 
सुहैल खान 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप (चेयरमैन, नगरपालिका) के साथ अन्य विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, मीनाक्षी मित्तल (प्रधानाचार्या, न्यू होराइजन स्कूल), रचना जैन (इंचार्ज, जूनियर विंग, एसडी पब्लिक स्कूल), सरिता स्वरूप, मंजरी कुमार, निती गोपाल, अवधेश गोपाल, समर्थ प्रकाश, सुचिता प्रकाश अंकिता बिंदल, रश्मि बिंदल, सान्या बिंदल, मोना कपूर, रचित जैन, मेघा रचित जैन, अभिजीत व सविना, रितु मित्तल, डॉ संदीप मित्तल, डॉ. आशुतोष शर्मा, निशांक जैन, डॉ लूथरा, अनुभूति अनुकंपा, संतोष शर्मा, अंशु स्वरूप,असद फारूकी, डॉ. विवेक, रितु जैन, आशु आनंद, डॉ. शिल्पी जैन, वैशाली खोसला भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य गणेश वंदना से हुई, जिसमें छात्रों ने अपने नृत्य के माध्यम से भगवान गणेश का आह्वान किया। इसके बाद हुए स्वागत नृत्य ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। गणेश वंदना और स्वागत नृत्य के बाद, छात्रों ने महाकुंभ पर एक शानदार प्रस्तुति दी। इस नृत्य नाटिका के माध्यम से कुंभ मेले के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाया गया। बच्चों ने कुंभ मेले की पवित्रता, उसकी परंपराओं और श्रद्धालुओं की आस्था को अपने नृत्य के माध्यम से जीवंत कर दिया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को भारतीय संस्कृति की गहराइयों से परिचित कराया और खूब सराहना बटोरी।

डिस्को थीम डांस: 
जोश और उमंग से भरपूर इस प्रस्तुति में बच्चों ने शानदार नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया। “एक जिंदगी मेरी” थीम आधारित प्रस्तुति जीवन की चुनौतियों और उनके समाधान की प्रेरणा देने वाली थी, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 
नन्हे बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी, पौराणिक पात्र बनकर अपनी रचनात्मकता व आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। उनकी शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम में एक अनोखा रंग भर दिया।

सलाद पार्टी और “व्हील्स ऑन द बस” 
छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस एक्ट ने सभी को खूब आनंदित किया।सोल्जर्स एक्ट में छात्रों ने भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को दर्शाया, जिससे दर्शकों में देशभक्ति की भावना जागृत हुई।

मोबाइल एक्ट 
1st से 4th कक्षा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत इस नाटक में आधुनिक समय में मोबाइल के अत्यधिक उपयोग और उसके प्रभाव को दर्शाया गया।फ्रेंडशिप एंड लव, एक शानदार युगल नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. रिंकू एस. गोयल और डॉ. सचिन गोयल ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों को भी साझा किया और भविष्य में और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी छात्रों को सम्मानित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here