Breaking

Your Ads Here

Friday, February 21, 2025

तालाब में मिला लापता किशोर का शव

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, सरधना। थाना क्षेत्र के गांव भामौरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव निवासी नूर मोहम्मद अंसारी का 7 वर्षीय पुत्र अरहान का शव तालाब में मिला है। अरहान गुरुवार दोपहर को खेलने के लिए घर से निकला था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

परिजनों और ग्रामीणों को शुक्रवार को शहीद स्मारक के सामने स्थित तालाब में अरहान का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, हालांकि, परिजनों और ग्रामीणों के इनकार पर पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। थाना इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। बच्चे की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here