Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 1, 2024

डॉ. संदीप जैन को मिला "सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष IMA UP" का पुरुस्कार

नित्य संदेश ब्यूरो 
गाजियाबाद. यहां आयोजित आईएमए की वार्षिक राज्य बैठक में आईएमए मेरठ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन को वर्ष 2023-2024 के लिए आईएमए यूपी स्टेट के प्रतिष्ठित "सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष IMA UP" का पुरस्कार दिया गया है।
यह पुरस्कार डॉ. अनिल जे नायक (राष्ट्रीय सचिव आईएमए हेड क्वार्टर), डॉ. एमएम पालीवाल (यूपी प्रदेश अध्यक्ष) आदि ने प्रदान किया। यह पुरस्कार डॉ. संदीप जैन को विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष भर की गतिविधियों के लिए दिया गया है:-
1.आईएमए में जनता के लिए निःशुल्क ओपीडी
2. जनता के लिए बुनियादी जीवन समर्थन (सी पी आर) प्रशिक्षण कार्यक्रम 
3. स्वास्थ्य जांच निःशुल्क शिविर
4. लिफ्ट सहित आईएमए प्रथम तल का निर्माण 
5. आईएमए में एसी इंडोर बैडमिंटन कोर्ट 
6. सोलर प्लांट 25KVA की स्थापना 
7. एचबीआई राज्य और एएमएस राष्ट्रीय सम्मेलन
8. वर्ष भर अनेक शैक्षणिक, सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियाँ
9. शाखा सदस्यों का कल्याण
10. वृक्षारोपण एवं पर्यावरण परियोजनाएं
11. जन शिकायत प्रकोष्ठ का गठन आदि।
आईएमए मेरठ शाखा और हमारे शहर के लिए यह प्रतिष्ठित राज्य पुरस्कार प्राप्त करना गर्व का क्षण हैI

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here