नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. मॉडल, एक्टर और बीजेपी लीडर अरविंद बावरा अत बंदे फिल्म प्रॉडक्शन में हुए शामिल। एक्टर मॉडल अरविंद बावरा जो कि 2011 में मेरठ के आई एफ टी आई से पास आउट है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर इत्यादि जिलों से मॉडलिंग रनर वॉक किया। और 2010 में मिस्टर यू.पी. लखनऊ के बेस्ट वॉक रनर रहे थे। यह प्रोग्राम लखनऊ शहर के स्थानीय टेलीकास्ट चैनल पर प्रसारित किया गया था। उन्होंने कुछ विज्ञापन भी शूट किए,जैसे जॉन शूज.इत्यादि. मॉडलिंग के साथ ही इन्होंने सोशल वर्कर के रूप में भी कार्य किया। जिस कारण वह राजनीति में आए और अच्छे कार्यों की वजह से ही बीजेपी राजनीतिक दल ने 2011 में इनको इनके वार्ड से पार्षद का टिकट दिया। अपने वार्ड में इन्होंने बीजेपी को स्थपित किया। जहां बीजेपी का कोई भी वोटर नहीं था। बात चित के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी ने बताया कि वह अब भविष्य में अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ फीचर फिल्म,फिल्म,शॉर्ट फिल्म, वेबसीरीज़, वीडियो एल्बम इत्यादि में परिवार के सदस्य की तरह कार्य करेंगे।और सम्पूर्ण रूप से अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन को पूरा समर्थन देंगे।
No comments:
Post a Comment