Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 3, 2024

उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर किया जाएगा निस्तारण: दीपक मीणा

 


 


-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक

 नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि एवं न प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा करते हु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। बैठक में कुल 17 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया। बैठक में एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आईआईए द्वारा कुंडा गेट से बिग बाईट तक सडक में गड्डे, असमान सतह और अपर्याप्त जल निकासी की हालत से अवगत कराते हु समस्या निस्तारण का अनुरोध किया गया, जिस पर नगर निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि असमान सतह को शीघ्र ही समतल कराने की कार्यवाही की जायेगी। गगोल रोड पर बहुत सारी मैन्यु एवं एक्सपोर्ट इकाईयां है परन्तु वहां की सडके औैर नालियां क्षतिग्रस्त हो गई है, अमूल डेयरी के पास नालियां चौक हो गई है तथा सोफिया स्कूल वाली सडक पर स्ट्रीट लाईट नहीं है, आईआईए ने प्रकरण को उद्योग बंधु समिति के समक्ष निवारण कराने का अनुरोध किया था संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त स्थान पर निर्माण कार्य चल रहा था परन्तु ग्रैप-4 के कारण अभी कार्य बाधित है। मैसर्स एमकेजी मेगा फूड प्रा. लि. की भूमि ग्राम मवाना खुर्द तहसील मवाना मेरठ में स्थित है जिसमें लैंड यूज कन्वर्जन की समस्या हो रही है, संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकरण आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा।   इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी, मेरठ जनपद के औद्योगिक एसोसिऐशन के पदाधिकारी एवं अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here