नित्य संदेश ब्यूरो
नई दिल्ली। अमेजन फैशन ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने लिए वार्डरोब
रिफ्रेश सेल के अपने 15वें एडिशन की घोषणा की है। यह सेल 6 दिसंबर से 11 दिसंबर, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। कंपनी की ओर से पेश इस विंटर फैशन
एक्स्ट्रावेगेंजा में ग्राहकों को अपैरल, एक्सेसरीज़, ब्यूटी एवं ज्वेलरी से लेकर गर्म कपड़ों, फेस्टिव वियर, ट्रैवल, पार्टी एवं शादी विवाह से जुड़े कपड़ों की विशाल
रेंज में से शॉपिंग का मौका मिलेगा।
सिद्धार्थ भगत (डायरेक्टर, अमेजन फैशन एंड ब्यूटी इन) ने कहा, यह सेल अमेजन फैशन के विशाल संग्रह के साथ
खासतौर पर तैयार की गई है। इस सेल में 30 मिलियन से ज़्यादा प्रोडक्ट को शामिल किया
गया है, जिसमें अपैरल, ब्यूटी, फुटवियर, एक्सेसरीज़, ट्रैवल लगेज आदि से जुड़े 1.2 लाख ब्रांड की 30
लाख से ज्यादा स्टाइल शामिल हैं। अपनी इस बेहतरीन पेशकश के साथ, वार्डरोब रिफ्रेश सेल उन ग्राहकों के लिए बेहद खास है जो लेटेस्ट ट्रेंड और
क्लासिक्स कलेक्शन के साथ सर्दी के दौरान अपनी वार्डरोब को एक बार फिर नया रूप
देना चाह रहे हैं। अमेजन फैशन में हम अपने ग्राहकों को
ब्रांड, ट्रेंडिंग स्टाइल, नए लॉन्च, चुनिंदा प्रोडक्ट का विशाल संग्रह उपलब्ध कराते
हुए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ बने रहने में मदद करते हैं। ग्राहकों को ये सभी
प्रोडक्ट शानदार कीमत और सुविधाजनक रूप से मिलते हैं। वार्डरोब रिफ्रेश सेल हमारे
ग्राहकों की बदलती जरूरत को पूरा करने वाला हमारा स्ट्रैटेजिक ईवेंट है। इसका
आयोजन हर साल में दो बार किया जाता है। इस सेल में टॉप ब्रांडों की ओर से वियर इट
विथ रिकमंडेशन जैसा फीचर मिलता है। इसी के साथ ही आसान रिटर्न, तेज़ डिलीवरी के साथ ही नो कन्वीनिएंस फीस जैसे मौजूदा फीचर्स के साथ ग्राहक
ए.इन पर एक सुविधाजनक शॉपिंग का मजा उठा सकते हैं। इस सीज़न में, हम ग्राहकों को पूरे दिसंबर में स्टाइलिश महसूस कराने के लिए प्रीमियम विंटर
वियर, फेस्टिव फेवरेट और एक्सक्लूसिव वेडिंग कलेक्शन
पेश कर रहे हैं।
वे ग्राहक जो प्रीमियम और लग्जरी प्रोडक्ट
खरीदना चाहते हैं, उन सभी के लिए हमारे पास कुछ न कुछ है। अपैरल से लेकर फुटवियर, ब्यूटी, एक्सेसरीज और ट्रैवल लगेज तक, ग्राहक बॉस, कोलंबिया, डेल्सी, न्यू बैलेंस, सेको, पुलिस, असेंबली आदि जैसे ब्रांडों के साथ मौसम को मस्ती का भरपूर मजा उठा सकते हैं।
प्रीमियम ब्रांडों पर ग्राहक न्यूनतम 40 प्रतिशत की छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment