नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन डायमंड कैटेगरी के फाइनल मैच के साथ हुआ।
फ़ाइनल मैच मेरठ सुपर किंग्स और रॉयल किंग शास्त्री नगर के बीच हुआ। रॉयल किंग शास्त्री नगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 178 रन बना सकी। रॉयल किंग शास्त्री नगर की तरफ से कैप्टन मुनेंद्र राणा ने शानदार 54 और विवक शर्मा ने 44 रन बनाए. मेरठ सुपर किंग्स की तरफ़ से योगेश महली ने 3, इमरान ओर अनुराग शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में मेरठ सुपर किंग की टीम के कैप्टन सुशांत और शिवम ने शानदार शुरुवात की. दोनों ने मिलकर 49 रनों की साझेदारी करी, जिसमें सुशांत ने 30 ओर शिवम् ने 23 रनों का योगदान दिया, सनी भाटी ने 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और को लक्ष्य 18.2 ओवर में प्राप्त कर लिया। रॉयल किंग शास्त्री नगर की ओर से दीपक तोमर ने 2 विकेट लिया रवि विवक और वीरेंद्र ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच सनी भाटी को दिया गया.
बैट्स बैट्समैन मुनेंद्र राणा, बेस्ट बॉलर योगेश महली, बेस्ट फील्डर इमरान, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मोहित शर्मा, बेस्ट बॉलर योगेश मोहाली, बट्स बैट्समैन सनी भाटी, बेस्ट फील्डर मोहित नवल को दिया गया.
मुख्य अतिथि आशुतोष अटल (ओएमआर मार्किट रिसर्च और पहचान एन जिओ के मालिक) और संजीव प्रधान (पूर्व महानगर उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी) रहे. आयोजक सचिव अतर अली ने बताया, जल्द ही महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट का तीसरा एडिशन भी शुरू किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment